International Men’s Day: हर साल महिलाओं के सम्मान और उन्हें महत्व देने के लिए 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. ठीक उसी तरह पुरुषों के सम्मान के लिए भी अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men’s Day) समाज, परिवार और समुदाओं में पुरुषों के योगदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है.
अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस 2024
हर साल की तरह इस साल भी अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस 19 नवंबर को मनाया जा रहा है. यह दिन पूरी तरह से पुरुषों को समर्पित होता है. ऐसे में आइए जानते हैं अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाने के पीछे का इतिहास, महत्व और इस साल की थीम के बारे में:
अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस का इतिहास
त्रिनिदाद एंड टोबैगो में वेस्ट इंडीज विश्वविद्यालय के इतिहास (History) के प्रोफेसर डॉ. जेरोम तिलक सिंह ने 1999 में 19 नवंबर को पहली बार पुरुष दिवस मनाया था. प्रोफेसर ने अपने पिता के जन्मदिन के मौके पर इस खास दिन को सेलिब्रेट किया. हालांकि, इससे पहले 1923 में भी अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाने की मांग की गई थी.
अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की थीम
इस साल International Men’s Day की थीम पुरुष स्वास्थ्य चैंपियन (Men’s Health Champions) रखी गई है. यह थीम पुरुषों के स्वास्थ्य को बेहतर करने पर जोर देने के लिए रखी गई है.
यह भी पढ़ें: गुजरात के भरूच में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई इको कार… 6 लोगों की मौत