एशियन गेम्स का आज का दिन रहेगा भारत के नाम

Published

नई दिल्ली/डेस्क: चीन के हांगझू में आयोजित एशियन गेम्स 2023 के 11वें दिन भारत को अपने पदकों की संख्या बढ़ाने की उम्मीद है। पिछले 10 दिनों में भारत ने कुल 9 मेडल जीते हैं, जिनमें पारूल चौधरी और अन्‍नू रानी द्वारा जीते गए गोल्‍ड मेडल भी शामिल हैं।

आज का दिन खास होगा, क्‍योंकि आज नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में भी हिस्‍सा लेंगे, और अन्‍य कई पहलवान भी खेलेंगे।

पिछले दिनों में, भारत ने एशियन गेम्‍स 2023 के 10वें दिन कुल 9 मेडल जीते हैं। पारूल चौधरी और अन्‍नू रानी ने 5000 मीटर महिला फाइनल और महिला जेवलिन में गोल्‍ड मेडल जीता। भारतीय क्रिकेट टीम ने नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा है, और भारतीय महिला हॉकी टीम भी अंतिम-4 में अपनी जगह बना चुकी है।

आज के दिन नीरज चोपड़ा, हमारे स्‍टार जेवलिन थ्रोअर से खास उम्‍मीद हैं कि वे हमें और मेडल लाकर गर्वित करेंगे। देखते हैं कि आज के दिन भारत के लिए कैसा रहता है।

लेखक: करन शर्मा