भीलवाड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

Published
मुलुंड चा राजा गणपति मंडल के 2 कार्यकर्ताओं को कार ने मारी टक्कर
मुलुंड चा राजा गणपति मंडल के 2 कार्यकर्ताओं को कार ने मारी टक्कर

भीलवाड़ा। शहर के पुर थाना इलाके में बड़ा सड़क हादसा हो गया. जहां नेशनल हाईवे 48 पर पांसल चौराहे के पास एक तेज रफ्तार लग्जरी कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. डिवाइडर को तोड़ते हुए कार विपरीत दिशा में सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई. इस हादसे में नाथद्वारा दर्शन करने जा रहे अजमेर निवासी एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची और चालक गंभीर रूप से घायल हैं.  

अनियंत्रित होकर कार ट्रेलर से टकराई 

हादसे को लेकर थाना अधिकारी शिवराज गुर्जर ने जानकारी देते हुए कहा कि अजमेर के ज्ञानविहार निवासी राधेश्याम खंडेलवाल अपनी पत्नी शकुंतला देवी और बेटे मनीष व उसकी पत्नी यशिका और पोती किया के साथ नाथद्वारा श्रीनाथ जी के दर्शन करने जा रहे थे. नेशनल हाइवे 48 पर पांसल गांव के निकट चौराहे पर अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से कूदकर सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई. 

तीन लोगों की मौके पर मौत 

थानाधिकारी ने कहा कि हादसा इतना भीषण था कि कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने एमजी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे में परिवार की 2 साल की बच्ची किया और चालक का उपचार एमजी हॉस्पिटल में जारी है, जबकि राधेश्याम पत्नी शकुंतला, बेटे मनीष और उसकी पत्नी यशिका की मौत हो चुकी है. इस मामले में पुर थाना पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

(Also Read- 6 लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से 2 अवैध तमंचे और 2 जिंदा कारतूस बरामद)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *