Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी में हिट एंड रन का एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को चौंका दिया है. बुधवार (21 नवंबर) की रात नेशनल हाईवे-52 (जयपुर-कोटा) पर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी और करीब 1 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया. इस दौरान कार में सवार 2 भाइयों समेत चारों लोग मदद के लिए चीखते-चिल्लाते रहे, और ट्रक के नीचे फंसी कार के पहियों से लगातार चिंगारियां निकलती रही, लेकिन ट्रक चालक ने एक नहीं सुनी.
सदर थाने के एएसआई जितेंद्र के अनुसार, कोटा निवासी विजय शर्मा और उनके भाई हरिहर शर्मा जयपुर से कोटा जा रहे थे. रात करीब 11:30 बजे रामगंज बालाजी के पास उनकी कार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी. टक्कर के बाद कार का एक हिस्सा ट्रक में फंस गया, लेकिन ट्रक ड्राइवर रुका नहीं.
1 किलोमीटर तक घसीटता रहा ट्रक
ट्रक और कार की टक्कर के बाद ड्राइवर ने ट्रक को 50 किमी/घंटा की रफ्तार से चलाना जारी रखा और कार को रेलवे तिराहे तक घसीटता ले गया. इस दौरान कार में सवार चारों लोगों की जान पर बन आई. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और ट्रक को रोकने की कोशिश की. लेकिन ड्राइवर ने ट्रक को नहीं रोका. जब लोगों की भीड़ बढ़ने लगी तो ड्राइवर ने ट्रक को रोका, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रक के नीचे फंसी कार से चिंगारियां निकलती दिख रही हैं.
शिकायत दर्ज नहीं, वाहन जब्त
एएसआई ने बताया कि हादसे के बाद दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है. हालांकि, अब तक किसी ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.