अमरोहा में गन्ने के खेत में मिले तेंदुए के दो शावक, वन विभाग ने कहा मादा से शतर्क रहें ग्रामीण, वायरल हुआ वीडियो…

Published

अमरोहा/उत्तर प्रदेश: यूपी के कई जिले तेंदुए के कहर से दहशत में हैं। कई जिलों में तेंदुओं को पड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है। लेकिन इसके बाद भी रिहायसी इलाकों में तेंदुए का आतंक जारी है। अगर ऐसे में तेंदुए के शावक भी दिख जाएं तो लोगों के बीच डर और बढ़ जाता है। अमरोहा जिले के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगदासपुर में तेंदुए के दो शावक गन्ने के खेत में देखने को मिले।

शावकों को देख लोग अचंभित हैं और दोनों शावक लोगों के बीच कौतूहल का विषय बने हुए हैं। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर पुहंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने दोनों शावकों को कब्जे में ले लिया है।

वहीं, वन विभाग द्वारा गांव के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। क्योंकि मादा तेंतुआ अपने बच्चों की तलाश में घातक हो सकती है।

बता दें कि ये दोनों शावक गांव के ही रहने वाले किसान अबरार अली के गन्ने के खेत में मिले हैं। फिलहाल दोनों शावकों को अमरोहा के जटिवन स्थित DFO कार्यलय में रखा गया है।