सर्राफा मार्केट में घूम रहे थे दो संदिग्ध, निकले शातिर चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published

हरदोई/उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की सांडी पुलिस ने दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है, जो संदिग्ध अवस्था में सर्राफा मार्केट में टहलते हुए नजर आए, संदिग्ध अवस्था में घूम रहे युवकों से तलाशी में नाजायज तमंचे बरामद होने के बाद जब पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो दोनों युवक शातिर चोर निकले, जिनके कब्जे से पुलिस ने आधा दर्जन चोरियों का कीमती सामान बरामद किया है.

अधिकतर इन चोरों ने चोरी की वारदात सर्राफा कारोबारियों के यहाँ की थी, यह छोटे-छोटे कस्बों की छोटी सर्राफा की दुकानों को अपना निशाना बनाते थे, दोनों के पास दो तमंचे और कारतूस बरामद बच्चों के कड़े, बिछिया, पायल, घुंघरू और आर्टिफिशियल ज्वेलरी के अलावा बाइक भी बरामद की गई है, इनमें से अधिकांश ज्वेलरी सर्राफा कारोबारियों के यहां की है, जो उन्होंने अपने-अपने शोरूम में लगा रखी थी. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

हरदोई की सांडी कोतवाली पुलिस के पहरे में खड़े इन दोनों लोगों का नाम अतुल और रामनरेश है, जो थाना सवायजपुर के उधरनापुर गांव के रहने वाले हैं, दरअसल, सांडी कोतवाली पुलिस को कस्बे की सर्राफा बाजार में दो संदिग्ध युवकों के एक बाइक से घूमने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस की टीमें तत्काल सक्रिय हुई और युवकों की तलाश की गई, चेकिंग के दौरान दोनों युवक बघौली चुंगी के पास पुलिस के हाथ लग गए.

पुलिस ने जब तलाशी ली तो उनके पास से दो तमंचे और नकब लगाने के सामान बरामद हुए, जिसके बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ करके उनके कब्जे से चांदी और सोने के जेवर के अलावा आर्टिफिशियल ज्वेलरी बरामद की, जिसकी कीमत लगभग दो लाख बताई जा रही है, पुलिस के मुताबिक यह दोनों छोटे कस्बो में सर्राफा कारोबारियों की छोटी-छोटी दुकानों को अपना निशाना बनाते थे और जो सामान इनके हाथ लगता था निकाल कर बेच दिया करते थे, इन दोनों शातिर चोरों ने आधा दर्जन चोरियां करने की बात कबूल की है पुलिस इनसे और पूछताछ करने में जुटी हुई है.