महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नामांकन के बाद जैसे-जैसे प्रचार का स्तर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है, और प्रचार में जुबानी जंग तेज हो गई है. हाल ही में, शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद अरविंद सावंत ने शिंदे गुट की महिला उम्मीदवार शाइना एनसी पर टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने शाइना को ‘इम्पोर्टेड माल’ कहा. इस बयान पर शाइना ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे अपमानजनक बताया है और अरविंद सावंत के खिलाफ FIR दर्ज कराने नागपाड़ा पुलिस स्टेशन पहुंचीं.
मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस ने शिंदे गुट की नेता सायना NC की शिकायत पर उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत के खिलाफ धारा 173 BNSS के तहत मामला दर्ज कर लिया है. अब एनसी के FIR दर्ज कराने के बाद से यह मुद्दा और तूल पकड़ सकता है.
‘महिला हूं, माल नहीं’- शाइना एनसी
शाइना एनसी ने एक्स पोस्ट में अरविंद सावंत को जवाब देते हुए लिखा, “महिला हूं, माल नहीं.” उन्होंने कहा कि अरविंद सावंत के इस बयान ने महिलाओं का अपमान किया है. शाइना ने अपने बयान में शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस नेता नाना पटोले से सवाल करते हुए पूछा कि क्या उनके नेताओं में महिलाओं का सम्मान करने का संस्कार नहीं है.
‘यहां इम्पोर्टेड माल नहीं चलता’- अरविंद सावंत
अरविंद सावंत ने बिना नाम लिए शाइना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनके यहां इम्पोर्टेड माल नहीं चलता, बल्कि ओरिजनल माल को ही तरजीह दी जाती है. यह बयान शाइना के उस कदम पर प्रतिक्रिया के रूप में आया, जिसमें उन्होंने शिवसेना (शिंदे गुट) के टिकट पर मुंबादेवी से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. शाइना पहले बीजेपी में सक्रिय थीं और अक्सर टीवी डिबेट्स में पार्टी का पक्ष रखती थीं.
‘नैरेटिव बनाना चाहती हैं शाइना’ – अरविंद सावंत
जब शाइना एनसी ने उनके बयान पर नाराजगी जाहिर की, तो अरविंद सावंत ने सफाई देते हुए कहा कि वह एक नैरेटिव सेट करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि उनके 55 साल के राजनीतिक जीवन में उन्होंने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है, और उनके बयान का गलत अर्थ निकाला जा रहा है.