Ujjain Mahakaleshwar Temple: महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार की सुबह भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई। इस हादसे में पुजारी सहित 13 लोग झुलस गए। आरती के दौरान गुलाल उड़ाने के कारण आग फैल गई थी। मंदिर में उस समय हजारों श्रद्धालु मौजूद थे, जो होली मना रहे थे।
घायल सेवक ने बताया कि आरती कर रहे पुजारी संजीव पर पीछे से किसी ने गुलाल डाल दिया था, जिससे गुलाल दीपक पर गिर गया और आग भड़क गई। इस आग से गर्भगृह की चांदी की दीवार को बचाने के लिए फ्लैक्स लगाए गए थे, जिनमें भी आग फैल गई।
कुछ लोगों ने अग्निशामकों की मदद से आग को बुझाया, लेकिन उस समय मंदिर में आरती कर रहे पुजारी संजीव, विकास, मनोज, सेवाधारी आनंद कमल जोशी समेत 13 लोग झुलस गए थे। उज्जैन कलेक्टर ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और किसी की स्थिति गंभीर नहीं है। एक कमेटी इस मामले की जांच करेगी।
मंदिर के पुजारी आशीष गुरु ने बताया कि भस्म आरती के दौरान आग भभक गई थी, लेकिन बड़ी घटना नहीं हुई। मंदिर की प्राधिकृतियों ने सभी को सुरक्षित किया। हादसे के समय मंदिर में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के बेटे वैभव यादव भी मौजूद थे। बाबा महाकाल की कृपा से घायलों को सही समय पर मदद मिली और बड़ा हादसा रोका गया।
लेखक: करन शर्मा