Ukraine President On Modi: PM मोदी से नाराज हुए जेलेंस्की, रूस को कहा खूनी

Published

Ukraine President On Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस यात्रा से यूक्रेन में बवाल मच गया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने इस यात्रा को निराशाजनक बताया और इसकी आलोचना करते हुए कहा कि जब मोदी पुतिन से मिले, तब रूसी मिसाइलें यूक्रेन पर हमला कर रही थीं।

इससे कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा कि यह शांति प्रयासों के लिए बड़ा झटका है। साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रूस ने एक दिन में यूक्रेन पर 55 से ज़्यादा हवाई हमले किए हैं। भारत ने यूक्रेन में चल रहे युद्ध का कभी समर्थन नहीं किया है, लेकिन हमेशा से यह माना है कि संयुक्त राष्ट्र में बातचीत और समझौते के ज़रिए मुद्दों को सुलझाया जा सकता है।