Underwater Metro Rail: बंगाल और बिहार दौरे पर PM मोदी, देश को मिली पहली अंडरवॉटर मेट्रो की सौगात

Published

Underwater Metro Rail:: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार, 6 मार्च 2024 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 15,400 करोड़ रुपए के विभिन्न प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर देश की पहली अंडरवॉटर ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन हुआ, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने बच्चों के साथ इस ट्रेन में सफर किया। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों से हंसी-खुशी बातचीत की।

इस अंडरवॉटर मेट्रो का मुख्य रूट हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक है, जिसमें सुरंग की कुल लंबाई 4.8 किमी है, जिसमें से 1.2 किमी सुरंग हुगली नदी के नीचे 30 मीटर की गहराई में है, जो इसे ‘किसी भी बड़ी नदी के नीचे देश की पहली परिवहन सुरंग’ बनाती है।

इस परियोजना का हिस्सा है ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर, जिसमें सॉल्ट लेक सेक्टर 5 से सियालदह तक का हिस्सा व्यावसायिक रूप से परिचालन में है। इसकी शुरुआत 1971 में की गई थी।

लेखक: करन शर्मा