Union Budget Updates 2024: सोने, चांदी, मोबाइल की कीमतें हुई कम, जानिए- क्या हुआ सस्ता क्या महंगा

Published

वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि मोबाइल फोन और चार्जर पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 15% तक घटाया गया है। इसके परिणामस्वरूप मोबाइल फोन की कीमतों में कमी आएगी और उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

लिथियम बैटरी के सस्ते होने से ईवी को बूस्ट

सोलर पैनल और लिथियम बैटरी के सस्ते होने से इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी की कीमतों में कमी आएगी। ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए TDS दर 1% से घटाकर 0.1% कर दी गई है।

कैंसर की दवाओं पर राहत

कैंसर के इलाज में उपयोग होने वाली तीन दवाओं को मूल सीमा शुल्क से छूट दी जाएगी। एक्स-रे मशीनों में इस्तेमाल होने वाले एक्स-रे ट्यूब और फ्लैट पैनल डिटेक्टरों पर भी बेसिक कस्टम ड्यूटी में बदलाव किया जाएगा।

महंगे हुए उत्पाद

अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी को 10% से बढ़ाकर 25% कर दिया गया है। स्पेसिफाइड टेलीकॉम उपकरणों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 10% से बढ़ाकर 15% कर दिया गया है।

सस्ते हुए उत्पाद

  • मोबाइल और मोबाइल चार्जर
  • सोलर पैनल
  • चमड़े की वस्तुएं
  • गहने (सोना, चांदी, हीरा, प्लेटिनम)
  • स्टील और लोहा
  • इलेक्ट्रॉनिक्स
  • क्रूज़ यात्रा
  • समुद्री भोजन
  • फुटवियर
  • कैंसर की दवाइयां

महंगे हुए उत्पाद

  • स्पेसिफाइड दूरसंचार उपकरण
  • PVC प्लास्टिक

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस बजट से आम जनता को कई वस्तुओं पर राहत मिलेगी और वे सस्ते हो जाएंगे। वहीं, कुछ उत्पादों की कीमतों में वृद्धि भी देखने को मिलेगी।