केंद्रीय गृह मंत्रालय आज किसी भी वक्त जारी हो सकता है नागरिकता संशोधन अधिनियम का नोटिफिकेशन!

Published

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय आज नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो केंद्र सरकार आज ही यानी सोमवार को इसका नोटिफिकेशन जारी कर सकती है।

सूत्रों के अनुसार, मोदी सरकार लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख के ऐलान से पहले ही देश में सीएए लागू कर सकती है।

हालांकि, इस अधिनियम के लागू होने के बाद, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए प्रताड़ित गैर मुस्लिम धर्म विशेष के व्यक्तियों को भारतीय नागरिकता प्रदान की जाएगी।

इसके साथ ही, यह नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदायों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान करता है।

इसके माध्यम से, गैर मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदायों को उनके धर्मांतरण के आधार पर नागरिकता प्राप्त करने का मार्ग प्रदान किया जा रहा है। इस नोटिफिकेशन का जारी होना चुनावी विषयों के पूर्व संदेश भेजने का संकेत भी हो सकता है।