मांगे मनवाने के लिए नर्सिंगकर्मियों का अनूठा प्रदर्शन सीएम गहलोत की आरती गाकर जताया विरोध

Published
Unique performance of nursing workers to get their demands protested by singing CM Gehlot's aarti
Unique performance of nursing workers to get their demands protested by singing CM Gehlot's aarti

जयपुर। ग्रामीण जयपुर के शाहपुरा में पिछले कुछ दिनों से नर्सिंगकर्मियों का धरना प्रदर्शन जारी है. अपनी विभिन्न मांगो को लेकर नर्सिंगकर्मी पिछले 3 दिन से लगातारा धरने पर है. वहीं इस बीच धरने की अनोखी तस्वीर सामने आई. दरअसल आज नर्सिंगकर्मियों ने सीएम अशोक गहलोत की तस्वीर लगाकर उसके सामने आरती गाकर अनुठे तरीके से प्रदर्शन किया. 

धरना प्रदर्शन की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बता दें कि नर्सिंगकर्मी पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। लगातार 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया जा रहा है. धरना -प्रदर्शन कर नर्सिंगकर्मी अपना विरोध जता रहे हैं. मामला है शाहपुरा के राजकीय उपजिला अस्पताल का जहां नर्सिंगकर्मियों ने अनूठे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. 

नर्सिंगकर्मियों ने सीएम अशोक गहलोत की तस्वीर लगाकर उसके सामने खड़े होकर गहलोत आरती गाकर अपना विरोध जताया. नर्सिंगकर्मियों के इस अनूठे प्रदर्शन को देखकर अस्पताल में उपचार के लिए आए मरीज एकबारगी ठहर गए.

जानकारी के अनुसार विभिन्न मांगो को लेकर नर्सेज कर्मी पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रहे हैं. सरकार द्वारा उनकी मांगों को लेकर कोई समाधान नहीं किया गया. इससे नर्सिंगकर्मियों में रोष व्याप्त है. वहीं विरोध प्रदर्शन के दौरान कई नर्सिंग कर्मी मौजूद हैं.

(Also Read- सीएम गहलोत ने विजन 2030 को लेकर की बात, 131 कार्यों का किया शिलान्यास)