मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रहे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, सपा की शिकायत पर EC ने लिया संज्ञान

Published
UP by election

UP by election: यूपी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से की गई कई शिकायतों पर चुनाव आयोग ने तत्काल संज्ञान लिया. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सपा की ओर से दिए गए वीडियो का संज्ञान लेते हुए वोटर कार्ड चेक करने की शिकायत पर अब तक सात पुलिस वालों को निलंबित कर दिया है। इसमें मुरादाबाद की कुंदरकी में 3, मुजफ्फरनगर की मीरापुर में 2 और कानपुर की सीसामऊ में भी 2 पुलिसकर्मी शामिल हैं. 

बता दें कि, उत्तर प्रदेश में चल रहे उपचुनाव के दौरान दोपहर 3 बजे तक नौ विधानसभा क्षेत्रों में कुल 41.92 प्रतिशत मतदान हुआ. मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान ककरौली गांव में दो समूहों के बीच टकराव के बाद पथराव की घटना हुई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए “हल्का बल” प्रयोग किया.

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से की थी शिकायत

दरअसल, समाजवादी पार्टी की ओर से उपचुनाव (UP by election) में बुधवार को ही कई शिकायतें की गई थीं. इसमें कहा गया था कि मतदाताओं को रोका जा रहा है. कई जगहों पर पुलिसकर्मी वोटर आईडी चेक करके लोगों को लौटा रहे हैं. शिकायत में कहा गया था कि खासकर मुस्लिम बहुल इलाकों में ऐसा हो रहा है. सुबह से दोपहर 12 बजे तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अखिलेश यादव ने खुद प्रेस कान्फ्रेंस की. उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि चुनाव आय़ोग शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

अखिलेश यादव ने PC कर भी साधा था निशाना

साथ ही पुलिस द्वारा वोटर आईडी कार्ड चेक करने और वोटरों को भगाने की शिकायतों और साक्ष्यों पर एक्शन न लेने को लेकर आयोग को कठघरे में खड़ा किया. सपा प्रमुख ने कहा-लगता है कि चुनाव आयोग की इंद्रियां काम नहीं कर रही हैं. उन्होंने बीजेपी के बूथ एजेंटों की तरह काम करने का आरोप लगाते हुए कई पुलिस अफसरों के नाम तक गिनाए. अखिलेश ने चेतावनी दी कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा. सुप्रीम कोर्ट से भी इस मसले पर संज्ञान लेने की बात सपा प्रमुख ने कही.

सपा मीडिया सेल ने भी किया था ट्वीट

वहीं, समाजवादी पार्टी मीडिया सेल की ओर से कई ट्वीट में कहा गया कि  प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा में बूथ संख्या 75,76 पर पुलिस वोटरों को परेशान कर मतदान प्रभावित कर रही है. कानपुर की सीसामऊ विधानसभा में वोटर आईडी चेक करने और मतदाताओं को रोकने के वीडियो भी पोस्ट किए. वहीं,मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में बूथ संख्या 66 और 67 पर  पुलिस के वोटरों को रोकने और मतदान न करने की धमकी देने की शिकायत की. कुंदरकी विधानसभा में बूथ 41,42,43 पर  पीठासीन अधिकारी और बीजेपी के बूथ एजेंट पर खुद ही वोट देने का आरोप भी मढ़ा.(UP by election)

इतना ही नहीं, मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा में बूथ संख्या 181,182,183,184 एवं 185 का जिक्र किया गया. इसमें पुलिस की तानाशाही औऱ धमकी भरे रवैये की शिकायत की गई. मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में बूथ संख्या 357 और 422 पर  पुलिस द्वारा आईडी कार्ड चेक करने और बूथ से बाहर लौटाने की बात कही. साथ ही कटेहरी विधानसभा के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मतदाताओं को डराने धमकाने का आरोप लगाया. करहल सीट पर तो बीजेपी पर बूथ कैप्चरिंग करके पोलिंग डंप करने का आरोप मढ़ दिया.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *