मंडप में दुल्हन ने मांगी दूल्हे की सैलरी स्लिप, सवा लाख रुपए सैलरी के बावजूद तोड़ दी शादी

Published
UP News

UP News: उत्तर प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां मंडप पर ही दुल्हन ने दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया. पहले तो दुल्हन ने दूल्हे से सैलरी स्लिप दिखाने को कहा, जब दूल्हे ने सैलरी स्लिप दिखाई तो फिर उसे देखने के बावजूद भी दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया, जो कि लोगों के गले नहीं उतर रहा है.

दुल्हन ने मांगी दूल्हे की सैलरी स्लिप

ये अजीबोगरीब मामला फर्रूखाबाद (UP News) से सामने आया है. जहां एक दुल्हन ने मंडप पर सात फेरे लेने से पहले ही दूल्हे से सैलरी स्लिप दिखाने की मांग रख दी, तो दूल्हे ने सैलरी स्लिप दिखाई. जिसके मुताबिक उसकी सैलरी सवा लाख रुपए महीना थी. उसके बावजूद दुल्हन ने शादी तोड़ दी. दूल्हा मिन्नत करता रहा, लेकिन दुल्हन का दिल नहीं पसीजा. उसने बारात को वापस लौटा दिया.

पहले खुद ही हुई थी राज़ी, फिर किया इनकार

दरअसल, इस दुल्हनिया को सरकारी नौकरी करने वाला दूल्हा चाहिए था. पहले तो दुल्हन शादी के लिए खुद ही राजी हुई थी, लेकिन शादी वाले दिन उसकी एक हरकत से दोनों परिवारों के बीच बहसबाजी हुई. जहां दुल्हन को मनाने की कोशिश की गई, लेकिन वो जिद पर अड़ी रही. बाद में बारात को खाली हाथ वापस लौटना पड़ गया.

मंडप में प्राइवेट नौकरी का हुआ खुलासा

जानकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद (UP News) के एक गांव में सरकारी क्लर्क के बेटे की शादी तय हुई थी. दुल्हन पक्ष का आरोप है कि रिश्ता तय करते समय यह बात बताई गई कि युवक सरकारी नौकरी करता है, लेकिन जयमाल की रस्म के बाद बात-बात में लड़के के निजी सेक्टर में सिविल इंजिनियर की नौकरी करने की बात सामने आई. इस पर दुल्हन ने शादी तोड़ने की बात कह दी, जिस पर लोग अवाक रह गए. दोनों मंडप पर बैठे सात फेरे लेने ही वाले थे कि दुल्हन उठकर बोली- मैं शादी नहीं करूंगी. हमसे झूठ कहा गया है.

‘EVM नहीं राहुल गांधी हैं कांग्रेस की हार के जिम्मेदार’, बैलेट पेपर से वोटिंग कराने की मांग पर BJP ने दिया करारा जवाब

नौबत तो यहां तक आ गई कि दूल्हे ने उसी समय अपने फोन पर परिचित से सैलरी स्लिप मंगवाई. उसने दुल्हन और वधू पक्ष को सवा लाख रुपए महीने की नौकरी की बात का सबूत भी दिखाया, लेकिन बात नहीं बन सकी. दुल्हन की जिद की वजह से बारात बैरंग ही वापस लौट गई. समाज के लोगों ने सभी खर्चों को आपस में ही सहमति से बांट लेने का समझौता कराया.

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सियासी हलचल, CM चेहरे पर मंथन और बैठकों का दौर जारी | Top News

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *