नई दिल्ली। UP के वाराणसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां विभागीय लापरवाही के कारण एक गांव के 35 से अधिक लड़कियों को प्रेग्नेंट बता दिया गया.दिवाली के मौके पर जिले के रमना गांव में 35 से अधिक लड़कियों को मोबाइल पर आए बधाई संदेश ने इन लड़कियों के साथ परिजनों के भी होश उड़ा दिए. बधाई संदेश में बताया गया कि गांव में 35 से अधिक लड़की प्रेग्नेंट हैं.
जिम्मेदार लोगों को जारी किया गया नोटिस
मामले का पता चलते ही पूरे गांव समेत जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि मामले की जब जांच हुई तो पता चला कि इसके पीछे एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की गलती है. वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी ने बताया यह एक मानवीय भूल है और इस मामले में जिम्मेदार लोगों को नोटिस जारी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें : India-Canada Tensions: दिल्ली में कनाडाई हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन, ब्रैम्पटन मंदिर हमले का जताया विरोध
आंगनबाड़ी महिलाओं की गलती
घटना को लेकर वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि रमना गांव में एक योजना के उद्देश्य से BLO का काम कर रही आंगनबाड़ी महिलाओं द्वारा घर घर जाकर ग्रामीण परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड और फॉर्म इकट्ठा किया जा रहा था.
भूलवश आधार नंबर सहित दोनों फॉर्म मिक्स हो गया जिसके बाद आंगनबाड़ी महिलाओं ने डाटा को कम्पाइल करते हुए गलती से किशोरियों का पंजीकरण गर्भवती महिला के तौर पर कर दिया.