UP Politics: अखिलेश यादव के मोहरा वाले बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहीं ये बात

Published
UP Politics
UP Politics

UP Politics: भारतीय जनता पार्टी के नेता और यूपी (UP Politics) के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नोज सासंद अखिलेश यादव के मोहरा वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया एक्स पर डिप्टी ने ट्वीट कर अपना बयान जारी किया है। बता दें कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार यानी आज हुए एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मोहरा है।

डिप्टी सीएम ने कहा, कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी भाजपा को लेकर गलतफहमी पालने, अति पिछड़ों को निशाना बनाने, अपमान करने की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें। भाजपा 2027 में 2017 दोहरायेगी, कमल खिला है खिलेगा, खिलता रहेगा।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “मेरे पास पूरी फाइल है, बीजेपी के लोग ही कानून व्यवस्था खराब कर रहे हैं। 10 साल रह कर इन्होंने हर व्यवस्था, हर विभाग बर्बाद कर दिया। मैंने सुना है कि (केशव प्रसाद) मौर्य जी ‘मोहरा’ हैं। वह दिल्ली के वाईफाई के पासवर्ड है। बताइए क्या सरकार ऐसे चलेगी?। यूपी ऐसे नहीं चलेगी। उन्होंने यूपी के लोगों को धोखा दिया है।”

यह भी पढ़ें- PM Modi on Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस पर पीएम मोदी का लद्दाख दौरा; ‘अग्निपथ का लक्ष्य सेना को युवा बनाना…’, विपक्ष पर तीखा हमला

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *