यूपी विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन, CM योगी आदित्यनाथ ने सपा पर साधा निशाना

Published

UP Vidhan sabha Monsoon Session 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 29 जुलाई सोमवार से शुरू हो गया है, जो 7 अगस्त तक चलेगा। मानसून सत्र के दूसरे दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में अपने संबोधन के जरिए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा, “महिला सुरक्षा के प्रति यह सरकार बेहद गंभीर है। सरकार बनते ही हमने एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाया। जब हमने एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाया तो सबसे पहले इसका विरोध करने वाली समाजवादी पार्टी थी। महिलाओं के खिलाफ अपराध के ज्यादातर मामलों में समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग किसी न किसी तरह से जुड़े होते हैं। वे उस पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं जो कहती थी ‘लड़के हैं, गलती कर देते हैं’। वे महिला सुरक्षा पर कैसे बोल सकते हैं, समाजवादी पार्टी ही महिला सुरक्षा के लिए खतरा है। सरकार सतर्क है, हर बेटी और व्यापारी को सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है।”