जम्मू-कश्मीर विधानसभा में तीसरे दिन भी हंगामा जारी, आर्टिकल 370 बहाल करने की उठी मांग

Published
J&K Assembly First Session

J&K Assembly First Session: जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पहले सत्र का आज तीसरा दिन है. केंद्र शासित प्रदेश से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद विधानसभा के पहले सत्र में ही जोरदार हंगामा देखने को मिल रहा है. बता दें, सोमवार (4 नवंबर) को पीडीपी विधायक वहीद पारा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया, जिसमें अनुच्छेद 370 के हटाए जाने का विरोध किया गया और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल करने की मांग की गई.

विधायक वहीद पारा द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव का विरोध करते हुए बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया. साथ ही बीजेपी नेताओं ने पीडीपी विधायक वहीद पारा के निलंबन की मांग भी उठाई.

“प्रस्ताव का कोई महत्व नहीं, ये केवल कैमरों के लिए है”

वहीं, जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि “हमें पता था कि एक सदस्य द्वारा इसकी तैयारी की जा रही थी. हकीकत ये है कि जम्मू-कश्मीर की जनता को 5 अगस्त 2019 को लिया गया फैसला मंजूर नहीं है. अगर उन्होंने मंजूरी दे दी होती तो आज नतीजे कुछ और होते. सदन इस पर कैसे विचार और चर्चा करेगा, यह किसी एक सदस्य द्वारा तय नहीं किया जाएगा. आज लाए गए प्रस्ताव का कोई महत्व नहीं है बल्कि ये केवल कैमरों के लिए है. अगर इसके पीछे कोई उद्देश्य होता तो वे पहले ही हमसे इस बारे में चर्चा कर लेते.”