वकील के साथ मारपीट और फर्जी मुकदमे को लेकर बवाल, पुलिस पर कार्रवाई

Published

कासगंज/उत्तर प्रदेश: कासगंज, हापुड़ में वकीलों के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट और फर्जी मुकद्दमें को लेकर कासगंज जनपद न्यायालय मे भी वकीलों ने जमकर प्रदर्शन किया, प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने नारेबाजी करते हुए न्यायालय का गेट बंद कर दिया और न्यायालय मे ना ही पुलिस को घुसने दिया और ना वादकारियों को अंदर जाने दिया, वकील अनिश्चित कालीन हड़ताल करके बैठे हुए है और हापुड़ के दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है.

वहीं, अधिवक्ताओं ने न्यायालय में पूरी तरह से न्यायिक कार्य नहीं किया. अधिवक्ताओं ने हापुड़ लाठी चार्ज मामले की निंदा करते हुए पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की, तो वहीं दूसरी तरफ जेल से तारीख पर आने वाले बंदी भी प्रवेश नहीं कर पाए.

कासगंज जनपद न्यायालय के अधिवक्ता सत्येंद्र पाल सिंह ने हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ पुलिस के द्वारा किया गया बर्बर लाठी चार्ज को लेकर आक्रोश व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के साथ आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही है.

अब उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएंगा, जब तक हापुड़ के दोषी पुलिस अधिकारियों औऱ कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी.

लेखक: इमरान अंसारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *