अमेरिकी चुनाव के बाद अब कनाडा पर Elon Musk की नजर,  कहा – अगले चुनाव में PM ट्रूडो की विदाई तय…

Published

नई दिल्ली। अमेरिकी चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनावी कैंपेन में सपोर्ट करने वाले Elon Musk ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट पर कमेंट कर  जस्टिन ट्रूडो के राजनीतिक करियर को लेकर बड़ा कटाक्ष किया है.

दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक शख्स ने पोस्ट में मस्क से मदद मांगा. रॉबर्ट रोनिंग नाम के शख्स ने एक्स पोस्ट में एलन मस्क से मदद  मांगते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से पीछा छुड़ाने में उनकी मदद करें. जिस पर एलन मस्क ने कमेंट कर कहा कि अगले चुनाव में उनकी विदाई तय है.

देश में अगले साल होंगे चुनाव

ज्ञात हो कि जर्मनी की समाजवादी सरकार के गिरने के बाद रॉबर्ट रोनिंग ने Elon Musk से गुहार लगाई थी, जिस पर मस्क ने कमेंट कर यह कटाक्ष किया. देश में अगले साल चुनाव होने जा रहे हैं और अल्पमत की सरकार चला रहे ट्रूडो पर भारत के रिश्ते सहित कई मुद्दों को लेकर दबाव बढ़ रहा है. ऐसे में कहा जा रहा है कि अगले चुनावों में जस्टिन ट्रूडो का जीत पाना मुश्किल लग रहा है.  

ये भी पढ़ें : IND vs SA: इस प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग होगा पहला टी20 मैच, जानिए कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड

विवादों में हैं प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो

बता दें कि खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत को आरोपी बताने के बाद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो विवादों में हैं. भारत और कनाडा के बिगड़ते रिश्तों को लेकर भी ट्रूडो इन दिनों चर्चा में हैं. जिसके बाद अब टेस्ला के सीईओ Elon Musk ने भी ट्रूडो को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.