US Presidential Candidate Kamala Harris: कमला हैरिस का बड़ा बयान! अमेरिका में आया सियासी तूफान

Published

US Presidential Candidate Kamala Harris: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होना है। इसको लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। वहीं इस बीच डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने बड़ा बयान दिया है। कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में अपने भाषण में कहा कि “मैं देश को जोड़ने वाली एक ऐसी राष्ट्रपति बनूंगी जो पढ़ और सुन सकती है। एक ऐसी राष्ट्रपति जिसके पास कॉमन सेंस होगा।

“मैं बनूंगी ऐसी राष्ट्रपति जिसके पास होगा कॉमन सेंस”

दरअसल, अमेरिकी उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने शुक्रवार को शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन (DNC) के अंतिम दिन पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को औपचारिक रूप से स्वीकार करते हुए कहा, “हमें जीत की दिशा में प्रयास करना होगा। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों में जिस रास्ते से होकर वह यहां तक पहुंची हैं वह उनकी उम्मीदों से परे था। उन्होंने बताया कि उनकी यह यात्रा उनकी मां की तरह बेहतरीन और चुनौतीपूर्ण रही है। इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि “मैं राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी को स्वीकार करती हूं। मैं सभी अमेरिकी नागरिकों की राष्ट्रपति बनने का वादा करती हूं। देश को आगे बढ़ाने के लिए लोग मुझ पर भरोसा कर सकते हैं। मैं देश को जोड़ने वाली राष्ट्रपति बनूंगी। एक ऐसी राष्ट्रपति जो पढ़ और सुन सकती है, एक ऐसी राष्ट्रपति जिसके पास कॉमन सेंस होगा।