Uttar Pradesh by-election: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाला है. वहीं अखिलेश यादव ने बुधवार को इस बात का ऐलान किया कि सभी सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवार समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे. जिसे लेकर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने निशाना साधा है.
कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जम्मू-कश्मीर से केरल तक की राजनीति का कच्चा नींबू बन चुकी है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश राज्य में कांग्रेस पार्टी का अंतिम संस्कार कर दिया है.
कांग्रेस ने मान ली है… “मुझसे ना हो पाएगा”
शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस ने एक बात मान ली है कि, ‘मुझसे ना हो पाएगा और इसलिए वे आत्मसमर्पण करेंगे. एक तरह से कांग्रेस पार्टी का अंतिम संस्कार उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने कर दिया. कांग्रेस ने अपना आत्मविश्वास खो दिया. उसके पास कुछ नहीं बचा है, वह कंकाल बन गई है, उसके वोटों का मांस किसी और ने छीन लिया है.’
उन्होंने कहा, ‘अखिलेश यादव ने उनसे कहा कि कांग्रेस विक्रम के कंधों पर बेताल की तरह सवार है, परजीवी की तरह, इसलिए वह अब ऐसा नहीं कर सकती. दुख की बात है कि कांग्रेस आज कही नहीं है, लोग दूरबीन से उसे ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस यूपी में कहीं भी दिखाई नहीं दे रही है.’
सपा की ताकत कई गुना अधिक बढ़ी
बता दें कि गुरुवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘उत्तर प्रदेश उपचुनाव में सभी नौ सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल पर इंडिया गठबंधन के सभी सभी उम्मीदवार चुनाव लडेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के समर्थन से सपा की ताकत कई गुना अधिक बढ़ गई है.’
यह भी पढ़ें: Tirupati में कई होटलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मामले की जांच में जुटी पुलिस