Uttar Pradesh Crime News: सीतापुर में अवैध खनन रोकने बीच रात पहुंची महिला अफसर, माफिया ने मोबाइल छीना, घेर कर दी जान से मारने की धमकी-VIDEO

Published
Uttar Pradesh Crime News

Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Crime News) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार राज्य में अपराधियों के खिलाफ जीरो टोलेरेन्स की बात करती है. लेकिन राज्य में फिर भी अपराधियों के हौसले बुलंद है. ताजा मामला सीतापुर से सामने आया है. यहां अवैध खनन की शिकायत पर छापेमारी करने पहुंची महिला खनन अधिकारी के साथ खनन माफियाओं ने बतमीजी की है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, माफियाओं ने महिला अधिकारी के साथ बतमीजी ही नहीं उसका मोबाइल फोन भी जबरन छीनकर तोड़ दिया. इस दौरान अधिकारी की सूचना पर पुलिस ने दो नामजद और कई अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

क्या है मामला?

यह पूरा मामला सीतापुर (Uttar Pradesh Crime News) जिले के रामकोट थाना क्षेत्र इलाके का है. यहां जिले में तैनात मुख्य खनन अधिकारी शालिनी कुमारी ने रामकोट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि धनईखेड़ा गांव में 6 नवंबर की रात लगभग एक बजे अवैध खनन की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर जब खनन अधिकारी अपने सहयोगियों के साथ जांच पड़ताल करने पहुंची, तो वहां उन्होंने मौके पर पाया गया कि परमीशन वाली जगह को छोड़कर कुछ लोग बिना परमीशन वाली जगह पर जेसीबी से खुदाई कर रहे हैं.

अधिकारी ने फोन तोड़ने का लगाया आरोप

ऐसे में आरोप है कि मशीन चालकों ने खनन करवा रहे अर्जित शुक्ला उर्फ छोटे भैया को फोन पर अधिकारी के आने की सूचना दी. जिसके बाद अर्जित शुक्ला मौके पर अपने साथियों के वहां पहुंच गए. अधिकारी का आरोप है कि इस दौरान खनन करा रहे अर्जित शुक्ला, दिवाकर प्रसाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर मेरा मोबाइल तोड़ दिया और साथ में धक्का मुक्की करते हुए मुझको जमीन पर गिरकर छेड़छाड़ शुरू कर दी थी.

मौका देख फरार हुए आरोपी

इस दौरान अधिकारी के सहयोगियों ने दबंगों को रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए सभी दबंग मौके से फरार हो गए. जिला खनन अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने खनन करा रहे अर्जित शुक्ला और दिवाकर प्रसाद सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा

पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया और जेसीबी, ट्रैक्टर, डंपर सहित अन्य गाडियां भी पुलिस ने जब्त कर ली हैं. वहीं, मुख्य आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द इन सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जायेगी.

यह भी पढ़ें-