Uttar Pradesh News: फिरोजाबाद में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 5 की मौत

Published
Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के शिकोहाबाद क्षेत्र के नौशहरा गांव में एक पटाखा गोदाम में भीषण विस्फोट हुआ, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। इस घटना में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 9 लोग घायल है।

अब तक का सबसे भयंकर विस्फोट

सोमवार (16 सितंबर) की रात करीब 10 बजे अचानक से पटाखों के एक गोदाम में आग लगने के कारण जबरदस्त विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि गोदाम के आसपास के मकानों की छतें उड़ गई और दीवारें भी गिर गई। गांव के लोगों ने बताया कि नौशहरा गांव (Uttar Pradesh News) में सालों से पटाखों का कारोबार चल रहा है, छोटे-छोटे हादसे होते रहते हैं। लेकिन यह विस्फोट अब तक का सबसे भयंकर विस्फोट बताया जा रहा है।

5 लोगों की मृत्यु

घटना की सूचना मिलते ही जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, SDRF की टीमों को बुलाया। DM रमेश रंजन ने कहा, “घटना में 14 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसमें से 5 लोगों की मृत्यु हो गई है। यहां कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की राहत राशि देने की घोषणा की है।”

यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal: आज अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से देंगे इस्तीफा, हो सकता है नए CM का ऐलान!