Uttar Pradesh News: नोएडा के GIP मॉल में चोरी, 25 लाख रुपए का सामना उड़ा ले गए चोर

Published
Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 38A स्थित GIP मॉल के रिलायंस स्मार्ट बाजार से बड़ी चोरी की घटना सामने आई है, जहां एक या दो नहीं, बल्कि 25 लाख रुपये का कीमती सामान गायब हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार, यह चोरी पहले काम कर चुके कर्मचारियों द्वारा अंजाम दी गई है. स्टोर के मैनेजर ने इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस स्मार्ट बाजार के असिस्टेंट मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि पिछले चार महीने से स्टोर से लगातार सामान चोरी हो रहा था. उन्होंने कहा कि 1 जुलाई से लेकर 18 नवंबर तक कई तरह के कीमती सामान जैसे बादाम, काजू, लोशन, घी के डिब्बे, कपड़े, आदि चोरी हो चुके थे. इस चोरी से स्टोर को करीब 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

शक जाहिर करते हुए शिकायत

असिस्टेंट मैनेजर अमित कुमार का कहना है कि चोरी की घटनाओं के कारण उनका स्टोर लगातार घाटे में चल रहा था, और अब उन्होंने शक जताया है कि चोरी के पीछे कुछ पुराने कर्मचारी हो सकते हैं. इस आधार पर उन्होंने पुलिस में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही चोरों को पकड़ने की उम्मीद जताई जा रही है.

पहले भी हुई थी चोरी

यह पहली बार नहीं है, जब GIP मॉल के रिलायंस स्मार्ट बाजार से चोरी हुई हो. इससे पहले भी चोरों ने एक मनी ट्रांसफर दुकान का ताला तोड़कर डेढ़ लाख रुपये नकद, मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान चुरा लिया था. पुलिस ने इस घटना की भी जांच की थी. अब एक बार फिर से रिलायंस स्मार्ट बाजार से सामान चोरी होने की घटना सामने आई है, जिसमें काजू, बादाम, घी के डिब्बे और अन्य चीजें शामिल हैं.

जांच में जुटी पुलिस

इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. स्टोर के कर्मचारियों और मॉल के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि चोरों की पहचान की जा सके और उन्हें जल्दी पकड़ने की कार्रवाई की जा सके.

यह भी पढ़ें-Jaipur News: फेसबुक पर लाइव आकर सुसाइड करने की कोशिश, पुलिस ने सूझबूझ से बचाई युवक की जान

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *