Uttarakhand : खत्म हुआ तेंदुए का आंतक, 3 बच्चों की मौत के जिम्मेदार को वन विभाग ने मार गिराया

Published

नई दिल्ली। Uttarakhand के टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में तीन बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार एक तेंदुआ को राज्य वन विभाग के शूटरों ने मंगलवार शाम को मार गिराया. वनअधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि निशानेबाजों ने आदमखोर तेंदुए को सफलतापूर्वक मार गिराया है,इस आदमखोर तेंदुए ने पिछले चार महीनों में तीन बच्चों को मार डाला था.

सात वर्ष का मादा तेंदुआ

भिलंगना रेंज के अधिकारी आशीष नौटियाल ने कहा कि हमारे शूटरों ने आदमखोर तेंदुए को सफलतापूर्वक मार गिराया. पिछले चार महीनों में इस बड़े तेंदुए ने तीन बच्चों को मार डाला था. पिछले कुछ महीनों से भिलंगना ब्लॉक के कई गांव डर के साये में जी रहे थे. हमारे अधिकारियों द्वारा शव को जलाने से पहले तेंदुए का पोस्टमार्टम किया जाएगा. अधिकारियों के अनुसार यह एक मादा थी और सात साल की थी.

कब कब हुई घटना

19 अक्टूबर को इसी ब्लॉक के कोट माहेर गांव में तेंदुआ एक 13 वर्षीय लड़की की मौत के लिए जिम्मेदार था. 19 अक्टूबर को हुई इस घटना के बाद टिहरी के जिला मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित ने स्कूली छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भौड़ गांव, पुरवाल गांव के प्राथमिक विद्यालय, अंथवाल गांव के प्राथमिक और उच्च विद्यालय तथा आंगनवाड़ी केंद्रों में तीन दिन का अवकाश घोषित कर दिया था.

ये भी पढ़ें : ICC rankings: पर्थ टेस्ट के बाद जसप्रीत बुमराह रैंकिंग में नंबर 1, विराट कोहली शीर्ष 15 में लौटे

इन विद्यालयों में चल रही अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं. इससे पहले अन्य दो मौतें क्रमशः 29 सितंबर और 22 जुलाई को हुईं थी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *