PMGSY के काम में हो रही देरी, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को लगाई फटकार

Published
Uttarakhand News

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को पिथौरागढ़ दौरे पर रहे. जहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ जिले में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की. सीएम धामी ने पिथौरागढ़ में बन रहे मेडिकल कॉलेज के कामों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने सुशासन पोर्टल का किया शुभारंभ

इस दौरान सीएम धामी ने पिथौरागढ़ में प्रशासन द्वारा बनाए गए सुशासन पोर्टल का शुभारंभ किया. इस पोर्टल का मकसद जिले में प्राप्त होने वाली नागरिक शिकायतों का निस्तारण करना है. वहीं, बैठक के दौरान सीएम ने आदि कैलाश के लिए संपर्क मार्ग की व्यवस्था और बेहतर करने के निर्देश दिए.(Uttarakhand News)

बेहतर व्यवस्थाएं करने के निर्देश

उन्होंने कहा, इस साल आदि कैलाश आने वाले यात्रियों की संख्या तीस हजार से अधिक रही है,जो आगे भी बढ़ने की संभावना है. इसके लिए मुख्यमंत्री ने सभी व्यवस्थाएं बेहतर करने के निर्देश दिए. सीएम ने बेस अस्पताल से उल्का मंदिर तक शॉर्टकट मार्ग के लिए 15 दिन के भीतर डीपीआर शासन को भेजने की निर्देश दिए.

महज 20 हजार में लग रही थी देश की सुरक्षा में सेंध! कैसे पुलिस ने किया फर्जी पासपोर्ट के खेल का भंडाफोड़

वहीं, PMGSY के काम में हो रही देरी पर सीएम धामी ने नाराजगी जताई. उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जो भी अधिकारी इसमें शामिल पाया जाता है, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. साथ ही मुख्यमंत्री ने बाहरी व्यक्तियों द्वारा भूमि खरीद फरोख्त पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए.

Baba Bageshwar: बाबा बागेश्वर की यात्रा हिंदू समाज में एकता का संग्राम | Top News | Breaking News

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *