Lok Sabha Election 2024 Phase 4: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। वहीं ऐसे में बिहार और पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबरें सामने आई हैं।
दुर्गापुर में मतदान के दौरान भिड़े BJP और TMC कार्यकर्ता
बता दें, पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मतदान के दौरान बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हो रही लड़ाई को शांत कराया।
बता दें, 12 मई को पूर्वी बर्दवान जिले के केतुग्राम में एक टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक टीएमसी कार्यकर्ता का नाम मिंटू शेख (45वर्ष) है, वो अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे, इसी बीच कुछ लोगों ने उनपर अचानक हमला कर दिया। उन पर बम से हमला किया गया, जिसमें उनकी मौत हो गई।
बिहार के मुंगेर में मतदान के दौरान हिंसा, एक जवान घायल
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। वहीं, ऐसे में बिहार के मुंगेर में मतदान के दौरान हिंसा हो गई। इस बीच लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें एक जवान घायल भी हो गया। जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
लेखक-प्रियंका लाल