Viral News: सालियों ने मांगी 11 हजार की रस्म तो, गुस्साए जीजा ने भरकर सुना दी गाली, भड़की दुल्हन ने उठा लिया ये कदम

Published
Viral News:

Viral News: भारत में 12 नवंबर से शादी का सीजन शुरू हो गया है. इस बीच राजस्थान के सीकर जिले से शादी का एक अजीबो-गरीब (Viral News) मामला सामना आया है. यहां शादी में दूल्हे ने अपनी सालियों से कुछ ऐसा कहा कि भड़की दुल्हन थाने ही पहुंच गई और दूल्हे के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया. इस बीच पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला लांबा की ढाणी गांव का है. यहां बीते 12 नवंबर को मंजू जाखड़ की शादी विक्रम नामक लड़के से हो रही थी. शादी की सभी रस्में धूमधाम से शुरू हुईं, जयमाल भी हो गया और बाराती खुश होकर दुल्हन के घर पहुंचे. लेकिन जैसे ही दूल्हा और दुल्हन सात फेरे लेने के लिए मंडप पर बैठे, सालियों ने दूल्हे के जूते चुरा लिए, जो एक सामान्य शादी की रस्म होती है.

दूल्हे ने सालियों को बकी गाली

सालियों ने जैसे ही जूते लौटाने के बदले दूल्हे से 11 हजार रुपये शगुन मांगे, तो विक्रम गुस्से में आ गया. उसने सालियों को गालियां दीं और पंडित द्वारा समझाने के बावजूद उसकी हरकतें शांत नहीं हुईं. यह सब देखकर लोग हैरान रह गए.

दूल्हे ने की दहेज की मांग

इस बीच विक्रम ने शादी (Viral News) की रस्मों के बीच दुल्हन के पिता से पांच लाख रुपये और एक बुलेट बाइक दहेज में मांगी. दुल्हन के पिता ने बताया कि वे पहले ही उनकी हैसियत से ज्यादा दहेज दे चुके हैं, लेकिन विक्रम ने फिर भी यह रकम जिद पर मांग ली. उसने कहा कि अगर दहेज नहीं मिलेगा, तो वह शादी के फेरे नहीं करेगा.

दुल्हन ने उठाया ये कदम

यह सब देख दुल्हन मंजू परेशान हो गई और उसने तुरंत मंडप से उठकर थाने जाने का फैसला किया. पुलिस के पास जाकर उसने दूल्हे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. अंत में पुलिस ने दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया और बारात को खाली हाथ लौटना पड़ा.

मंजू ने इस घटना के बाद कहा कि ऐसे घर में जाने से अच्छा है, शादी ही तोड़ दो. वह अपने फैसले से खुश है और खुद को इस कठिन परिस्थिति से बाहर निकाले जाने पर गर्व महसूस कर रही है.

यह भी पढ़ें- https://www.newsindia24x7.org/center-refuses-to-declare-wayanad-landslide-as-national-disaster/