Viral Video: बाल-बाल बची जान, कोलकाता में घर के बाहर बैठे TMC पार्षद पर बदमाशों ने चलाई गोली, देखें चौंकाने वाला वीडियो

Published
Viral Video:

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई हैरान कार देने वाले वीडियो अक्सर ही वायरल हॉट रहते हैं. जिसे देखने के बाद आपकी आंखें-आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. इस बीच इंटरनेट पर एक चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज बड़ी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. यह वीडियो पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर का है. इस वीडियो में 2 बाइक सवार लोगों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारते हुए दिखाया जा रहा है, लेकिन गनीमत रही कि वह अपने काम में नाकाम रहे और व्यक्ति की जान बच गई.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन 2 बाइक सवार बदमाशों की तरफ जिस व्यक्ति को निशाना बनाने कीई कोशिश कीई गई वह कोलकाता में टीएमसी के पार्षद सुसांता घोष हैं.

क्या है पूरा मामला?

यह पूरा मामला कस्बा इलाके का जब सुसांता घोष रात करीब 9 बजे अपने घर के पास कुछ लोगों के साथ कुर्सी लगाकर बैठे थे. ऐसे में दो लोग स्कूटी पर सवार होकर आए और दोनों बदमाश हेलमेट (Viral Video) पहने थे. इस बीच इनमें से एक स्कूटी पर ही बैठा रहाम जबकि दूसरे उतर कर फायरिंग शुरू कार दी. गनीमत रही कि गोली घोष के नहीं लगी क्योंकि बंदूक का शटर लॉक था.

मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही गोली नहीं चली बदमाश भागने लगे लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. सुशांत घोष कोलकाता नगर पालिका के वार्ड नंबर 108 के पार्षद हैं.

हत्या की कोशिश के बाद डरे हुए हैं सुसांता घोष

इस बीच बदमाशों की तरफ से हत्या करने की कोशिश नाकाम हो जाने के बाद सुसांता घोष बेहद ही डरे और सदमे में हैं. टीएमसी पार्षद सुशांत घोष केएमसी के बोरो चेयरमैन भी हैं.

एक जानकारी के अनुसार, एक स्थानीय अपराधी ने घोष को मारने के लिए शार्प शूटर को 10000 रुपये कीई सुपारी दी थी. ये शार्प शूटर बिहार का रहने वाला था. घोष का कहना है कि वह इस बात से हैरान है कि एक व्यक्ति रुपये के लिए दूसरे व्यक्ति की हत्या कैसे कर सकता है, वो भी केवल 10 हजार के लिए?

यह भी पढ़ें-झांसी अग्निकांड में बड़ा खुलासा… ऑक्सीजन सिलेंडर के पाइप में लगाई थी माचिस की तीली!