viral video: हर व्यक्ति पानी को स्टोर करवाने के लिए बड़ी से बड़ी और शानदार टंकी अपने छतों पर लगाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (viral video) इन दिनों एक पानी की टंकी चर्चा का विषय बन गई है, जो हूबहू महिंद्रा स्कॉर्पियो गाड़ी जैसी नजर आ रही है. सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि यह टंकी बिहार के भागलपुर शहर में स्थित किसी घर के छत पर बनी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब लोगों ने इस टंकी को देखा, तो वे दंग रह गए. यह न सिर्फ आकार में स्कॉर्पियो जैसी दिखती है, बल्कि इसकी निर्माण कला भी काफी काबिले तारीफ है. कई यूजर्स ने तो वीडियो पोस्ट करने वाले से उस राजमिस्त्री की जानकारी मांगनी शुरू कर दी, जिसने इतना बेहतरीन काम किया है.
वायरल वीडियो पर आए शानदार रिएक्शन
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @vicky_s11_lovers हैंडल से पोस्ट किया गया है, जो खूब वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो (viral video) को 88 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और 3 लाख से अधिक लाइक्स भी आ चुके हैं. इसके अलावा, 600 से ज्यादा यूजर्स ने इस पर कमेंट किया है.
एक शख्स ने लिखा, ‘भाई ये मिस्त्री कहां मिलेगा मुझे भी बनवानी है. दूसरे ने कमेंट में बताया कि यह बिहार के भागलपुर जिले में है. वहीं कुछ यूजर ने कहा कि क्या कलाकारी है भाई. इसी तरह तमाम यूजर मिस्त्री की तारीफ करते नहीं थक रहे.
असली गाड़ी नहीं, बल्कि पानी की टंकी
इस वायरल वीडियो में एक तीन मंजिला इमारत की छत पर एक ऐसी चीज दिखाई देती है, जो देखने में महिंद्रा स्कॉर्पियो गाड़ी जैसी लगती है. लेकिन यह गाड़ी असल में एक पानी की टंकी है, जो ईंट-पत्थर से बनाई गई है. इसका इस्तेमाल घर में पानी स्टोर करने के लिए किया जाता है, जो घरेलू कामकाज जैसे कपड़े धोने आदि में मदद करता है.
यह भी पढ़ें-Jio और Disney का ऐतिहासिक मर्जर, JioStar.com बना नई डिजिटल पहचान, जानें JioHotstar.com क्यों नहीं?