Madhya Pradesh viral video: क्यों लेट हुई ट्रेन? गुस्साए यात्रियों ने फोड़ दिए इंजन की खिड़की में लगे शीशे, लोको पायलट को बकी गाली!

Published
viral video

Madhya Pradesh viral video: सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी अजीबो- गरीब मामले का वीडियो अक्सर ही वायरल होता रहता है. इस बीच इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे कुछ लोग ट्रेन में तोड़-फोड़ और उसके लोको पायलट से बदतमीजी करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो मध्य प्रदेश के जबलपुर के मदन महल रेलवे स्टेशन का है. मामला यह कि यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से लेट स्टेशन पर पहुंची थी. ऐसे में गुस्साए यात्रियों ने यह कदम उठाया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वायरल हो रहा वीडियो 15 नवंबर 2024 का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्रियों की भीड़ गुस्से में ट्रेन के इंजन पर पत्थरबाजी और लोको पायलट से गाली-गलौज करती नजर आ रही है. इस दौरान यात्रियों ने इंजन की खिड़की में लगे कांच को भी तोड़ दिया है.

मामले कि जांच कर रही रेलवे

इस बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल ने त्वरित कार्रवाई की है और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन भी जांच में जुट गया है.

घटना पर क्या बोले रेलवे अधिकारी?

इस बीच घटना को लेकर पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने कहा कि घटना की पूरी जांच (Madhya Pradesh viral video) की जा रही है. साथ ही साइबर एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों.

वायरल वीडियो पर क्या बोला रेलवे प्रशासन?

इस बीच घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रेलवे का बयान सामने आया है. रेलवे के अनुसार, इस तरह की घटनाएं रेलवे की इमेज को नुकसान पहुंचाने का काम करती है. रेलवे ने आगे कहा कि यात्रियों को भी सुरक्षित यात्रा का अधिकार है.

इस बीच वीडियो में दिखाई दे रहे यात्री और रेलवे के कर्मचारियों के बीच इस घटना को लेकर पश्चिम मध्य रेलवे प्रशासन ने सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र और झारखंड में कौन होगा सत्ता पर काबिज? मतदाता करेंगे फैसला… 15 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर आज उपचुनाव

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *