viral video: ’23 करोड़ कीमत,1500 किलो वजन’, खाता है काजू-बादाम और अंडे, हरियाणा के इस भैंसे ने पुष्कर मेले में मचा रखी है धूम-देखें VIDEO

Published
viral video:

viral video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो लोगों की चर्चा का विषय बन जाता है . इस बीच इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल (viral video) हो रहा है. जिसको लेकर लोगों के बीच बेहद चर्चा देखी जा रही है. यह वीडियो एक भैंसे का है.

यहा भैंसा हरियाणा का है, जो अपने 1500 किलो वजन और 23 करोड़ की भारी कीमत के चलते राजस्थान के पुष्कर मेले में धूम मचा रहा है. आठ साल का यह भैंसा पुष्कर के पशु मेले के अलावा मेरठ में अखिल भारतीय किसान मेले जैसे फेमस आयोजनों में भी शामिल होकर प्रसिद्धि हासिल कर चुका है.

मुर्रा नस्ल का भैंसा है अनमोल

इस बीच अनमोल के मालिक पलविंदर के अनुसार, यह मुर्रा नस्ल का भैंसा है. इसकी उम्र केवल 8 साल है. इसके खाने पर हर दिन करीब 1500 रुपये खर्च किए जाते हैं. यह सिर्फ फल, काजू, बादाम खाता है. (viral video) पलविंदर सिंह ने आगे बताया कि यूपी में अनमोल की कीमत 23 करोड़ रुपये लग चुकी है. पुष्कर में भी उनसे कई लोग इस भैंसे को खरीदने की बात कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि अनमोल मुर्रा नस्ल का शुद्ध भैंसा है. इसलिए उसकी कीमत ज्यादा है.

मालिक भैंसे को मानता है भाई की तरह

पलविंदर ने अपनी भैंस अनमोल को अपने भाई जैसा माना है, और उनका मानना है कि भाई कभी बेचा नहीं जाता. अनमोल उनके परिवार का हिस्सा है, इसलिए वह उसे कभी नहीं बेचेंगे. वह सिर्फ अनमोल के वीर्य (सीमन) को बेचते हैं, ताकि भैंसों की नस्ल को सुधार सकें. अनमोल के वीर्य की प्रजनन के लिए बड़ी मांग है, और हर वीर्य की कीमत 250 रुपये है. इससे 300 से 900 मवेशियों की प्रजनन में मदद मिल सकती है. यह एक लाभकारी साइड बिजनेस है, जिससे मालिक गिल को हर महीने 4 से 5 लाख रुपये की आय होती है.

23 करोड़ है अनमोल की कीमत

अनमोल की कीमत 23 करोड़ रुपये तय की गई है. इस राशि में कई महंगी कारें या आलीशान घर खरीदे जा सकते हैं. अनमोल का आहार बहुत खास है; वह रोजाना 250 ग्राम बादाम, चार किलो अनार, 30 केले, पांच किलो दूध और 20 प्रोटीन से भरपूर अंडे खाता है. इसके अलावा, उसकी डाइट में खली, चारा, देसी घी, सोयाबीन और मक्का भी शामिल हैं. वहीं अनमोल का आहार सूखे मेवे, अनार, केले, दूध, अंडे और अन्य विशेष खाद्य पदार्थों से भरपूर होता है.

की जाती है विशेष देखभाल

अनमोल को स्वस्थ रखने के लिए उसे दिन में दो बार बादाम और सरसों के तेल का मिश्रण लगा कर नहलाया जाता है. इस खास देखभाल से वह स्वस्थ और मजबूत रहता है.

यह भी पढ़ें-लॉरेंस बिश्नोई गैंग की रडार पर आफताब पूनावाला, श्रद्धा की हत्या कर किए थे कई टुकड़े