Instagram Tips: आज के समय में लोग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं, खासकर इंस्टाग्राम पर. कई लोग वायरल होकर अपनी पहचान बना रहे हैं तो वहीं कई लोग इस रेस में अभी भी लगे हुए हैं.
सोशल मीडिया की इस लिस्ट में इंस्टाग्राम का नाम भी शामिल है. इंस्टाग्राम (Instagram Tips) पर लोग अपनी फोटो पोस्ट करते हैं और साथ ही रील भी अपलोड करते हैं. वहीं कई लोगों को अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है कि रील या फिर फोटो अपलोड करने का सही समय क्या है?
पोस्ट और रील अपलोड करने का सही समय
बता दें कि भारत में इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट और रील अपलोड करने का सही समय ऑडियंस की जनसांख्यिकी और समय क्षेत्र के आधार पर अलग-अलग होता है.लेकिन हम आपको ट्रेंड और डेटा के आधार पर बेहतर पोस्टिंग के लिए सही समय के बारे में बता सकते हैं, तो आइये जानें
सुबह के समय: भारतीय समयानुसार सुबह 7-9 बजे के बीच पोस्ट करना एक अच्छा रहता है क्योंकि अधिक संख्या में लोग सुबह के समय सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं.
दोपहर के समय: दोपहर 12 से 1 बजे के बीच पोस्ट करना भी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. खासकर अगर आप खाने से रिलेटेड कंटेंट का रील बनाते है तो यह ऑफिस ऑडियंस को टारगेट कर सकती है. क्योंकि दोपहर में सभी लॉन्च ब्रेक लेते है और फोन का इस्तेमाल करते हैं.
शाम के समय: शाम में 5 से 7 के बीच पोस्ट करना भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. क्योंकि लोग काम करने के बाद या फिर अपने शाम के ब्रेक के समय सोशल मीडिया जरूर चेक करते हैं.
वीकेंड वाले दिन: वीकेंड पर पोस्ट करना भी आपके लिए प्रभावी हो सकता है क्योंकि वीकेंड पर लोगों के पास सोशल मीडिया यूज करने के लिए भरपूर समय होता है. पोस्ट करने के लिए शनिवार की दोपहर और रविवार की सुबह सही समय साबित हो सकता है.
अकाउंट एनालिसिस भी करेगा मदद
इसके साथ ही, Instagram इनसाइट को एनालिसिस करके भी आप सफलता पा सकते हैं. इसके लिए आपको प्रोफेशनल डैशबोर्ड पर क्लिक करें. फिर अकाउंट इनसाइट पर जाएं. अब टोटल फॉलोअर्स पर क्लिक कर सबसे नीचे स्क्रॉल करें. इसके बाद आपको यहां दिख जायेगा कि आपकी ऑडियंस सबसे अधिक कब एक्टिव होती है.
यह भी पढ़ें: 84 घंटे काम करने की बात CEO को पड़ी भारी… लोगों ने दे दी जान से मारने की धमकी