Waqf Board Amendment Bill 2024: वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक 2024 को लेकर पूरे देश में सियसत हाई है। जिसको लेकर ख्वाजा साहब की दरगाह से जुड़े अंजुमन कमेटी के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने एक बयान जारी किया है। सरवर चिश्ती ने वक्फ बोर्ड बिल को लेकर मुस्लिम समाज पर ताना मारते हुए कहा है कि, “आप कब तक सोते रहोगे, जुल्म सहना भी गुनाह है। हमारे मस्जिद और घर तोड़े जा रहे हैं, मुसलमानों को चुप नहीं बैठना चाहिए। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे सड़कों पर उतरें और अपने अधिकारों के लिए लड़ें।”
सैयद सरवर चिश्ती के इस बयान के बाद भाजपा ने चिश्ती पर आरोप लगाया है। अजमेर के स्थानीय भाजपा नेताओं का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, जब चिश्ती ने इस तरह का बयान दिया हो, इससे पहले भी वह इसी तरह की बयानबाजी करते रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि देशभर में कई प्रमुख सूफी दरगाहों ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है, जिसमें उनका आरोप है कि यह वक्फ न्यायाधिकरण की शक्तियों को कम करता है। जिला कलेक्टरों को वक्फ संपत्तियों पर निर्णय लेने का अधिकार देता है और मौखिक गवाही के माध्यम से घोषित या विवादित संपत्तियों पर शासन करने का अधिकार देता है। इसको लेकर ही अजमेर दरगाह खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान ने क्यू आर कोड से समर्थन देने का अभियान चलाया है, ताकि इस मामले में ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी राय रख सकें। सुझाव देने की अंतिम तिथि शुक्रवार (13 सितंबर) है।
हालांकि, दरगाह पर 12-13 सितंबर को दो दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें खादिमों और जायरीनों को प्रस्तावित संशोधनों के बारे में शिक्षित किया गया।