Wayanad bypoll: केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो चुका है, और परिणाम में सिर्फ कुछ ही घंटों का वक्त बचा हुआ है. बता दें कि 32 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को बीजेपी और कांग्रेस के लिए एक बड़ी अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है. एक्जिट पोल के नतीजों को मुताबिक, वायनाड की पलक्कड़ सीट कांग्रेस जीत सकती है, जबकि बीजेपी की हार का अनुमान में लगाया गया है. इस बार यहां प्रियंका गांधी को बीजेपी से कड़ी टक्कर मिल रही है.
हालांकि, कई सर्वे रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि यहां पर प्रियंका गांधी की जीत की संभावनाएं थोड़ी ज्यादा हैं. बता दें कि वायनाड में 16 कैंडिडेट मैदान में हैं और इस लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 60.79% मतदान दर्ज किया गया है. यही कारण है कि यहां पर कांग्रेस के लिए जीतना थोड़ा मुश्किलों भरा हो सकता है क्योंकि उपचुनाव में अधिक उम्मीदवार होने के नाते यहां पर किसी एक पार्टी का अधिक वोट मार्जिन पर जीतना बहुत मु्श्किल हो जाएगा.
प्रियंका गांधी का चुनावी मुकाबला
प्रियंका गांधी वाड्रा संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. उनका सामना वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के प्रत्याशी सत्यन मोकेरी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की नव्या हरिदास से है. इस बार वायनाड में कुल 16 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत 23 नवंबर को मतगणना के बाद तय होगी.
हालांकि. वायनाड को कांग्रेस का मजबूत गढ़ माना जाता है. राहुल गांधी ने 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में यहां बड़ी जीत दर्ज की थी.
क्या कह रहे हैं एग्जिट पोल?
एग्जिट पोल के अनुसार, वायनाड में कांग्रेस की जीत की संभावना ज्यादा है. हालांकि, प्रियंका गांधी को भाजपा से कड़ी टक्कर मिल रही है. कांग्रेस के लिए इस उपचुनाव का नतीजा न केवल वायनाड बल्कि केरल में उसके प्रभाव को बनाए रखने के लिहाज से महत्वपूर्ण है. और अब प्रियंका गांधी के सामने न केवल वायनाड की परंपरागत सीट को बचाने की चुनौती है, बल्कि पिछले दो चुनावों में राहुल गांधी द्वारा बनाए गए बड़े अंतर को भी बरकरार रखने का दबाव है.
अब सबकी नजरें 23 नवंबर की मतगणना पर टिकी हैं, जब तय होगा कि वायनाड में प्रियंका गांधी अपनी पहली चुनावी परीक्षा में कितनी सफल होती हैं.