Weather Alert: दिल्ली में कल हो सकती है बारिश; चलेगी तेज हवा, यलो अलर्ट किया गया जारी!

Published
Rajasthan Weather
Weather Update 12 September

Weather Alert: दिल्ली में हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया है, साथ ही चिपचिपाती उमस से राहत मिली है। धूप और बादलों की लुकाछिपी ने न्यूनतम तापमान को भी गिरा दिया है। इस कारण से सोमवार की रात ठंडी रही, बीते कई दिनों से जारी हल्की बारिश के कारण न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान का ऑल टाइम रिकॉर्ड 23 अगस्त 1965 का है। जब तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, मौसम विभाग ने बुधवार को भी लगभग ऐसा ही मौसम बना रहने के संकेत दिए हैं।

मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। बुधवार के लिए भी बारिश का यलो अलर्ट है और हवा भी चलेगी। अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने का अनुमान है। आसमान में बादल छाए रहने व हल्की बारिश का यह दौर दो सितंबर तक जारी रहेगा। विभाग ने इस दौरान तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री रहने की का अनुमान जताया है।