पहली बारिश में डूबी दिल्ली, अगले 48 घंटे बढ़ा सकते हैं लोगों की परेशानियां

Published

Weather Update: देश के कई हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है। 28 जून शुक्रवार को हुई बारिश ने जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है, तो वहीं जलभराव से उनकी समस्याएं भी बढ़ गई हैं। राजधानी दिल्ली में जगह-जगह पर जलभराव की समस्या के कारण लोगों को स्कूल कॉलेज और दफ्तर जानें में परेशानी हो रही है। वहीं ऐसे में आईएमडी ने पश्चिमी भारत में लगातार भारी बारिश की चेतावनी दी है।

जानें, कहां-कब होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, 29 जून को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, सौराष्ट्, केरल, कच्छ, पश्चिम मध्य प्रदेश और माहे में भारी बारिश होने संभावना है। इसी के साथ 29 जून से 30 जून तक छत्तीसगढ़ में, 29 जून को पूर्वी मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान में 29 जून से 1 जुलाई तक, पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ ओडिशा, उत्तराखंड में 29 जून यानी आज भारी बारिश हो सकती है।

मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में अगले 48 घंटों तक भारी बारिश हो सकती है। बारिश का ये सिलसिला अगले हफ्ते भी जारी रहेगा।

लेखक-प्रियंका लाल