Weather Update: कल कैसा रहेगा दिल्ली-यूपी का मौसम? जानें अपडेट

Published
Weather Update
Weather Update

Weather Update: दिल्ली के साथ-साथ यूपी के कई जिलों में बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग की मानें, तो दिल्ली-हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड में बारिश (Weather Update) का दौर जारी रहने वाला है। कल भी इन राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। दिल्ली के लोगों को बारिश होने की वजह से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। वहीं, पहाड़ों पर बारिश होने की वजह से लोगों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। पहाड़ों पर कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। वहीं, पर्वतीय इलाकों में तो लैंडस्लाइड भी हो रही है। जिसकी वजह से कई रास्ते बंद हो चुके है। ऐसे में आइए जानते हैं कल मौसम का क्या हाल रहने वाला है?

दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक होगी बारिश

बीते कुछ दिनों से दिल्ली में रोजाना झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। हाल ऐसा हो गया है कि कई जगहों पर तो सड़कें नदियों में तब्दील हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक, कल भी दिल्ली में बारिश होने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में दिल्लीवासियों के लिए बुधवार का दिन भी बारिश के साथ ही बीतने वाला है। मौसम विभाग की मानें, तो कल दिल्ली का अधिकतम तामपान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है।

यूपी में कल भी होगी बारिश

मॉनसून में उत्तर प्रदेश में भी जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, कल पूर्वी और पश्चिमी यूपी में झमाझम बारिश होने होने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की ट्रफ लाइन इन दिनों यूपी से होकर गुजर रही है। जिसकी वजह से पूरे यूपी में काले बादल देखने को मिल रहे है और साथ ही झमाझम बारिश भी हो रही है।

यूपी के इन जगहों पर बारिश होने की आशंका

वहीं, IMD ने कल गोरखपुर, बस्ती, देवरिया, संत कबीरनगर, गोंडा, श्रावस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बिजनौर,अमरोहा, रामपुर सहित अन्य जिलों में बारिश होने की आशंका जताई है।

यह भी पढ़ें: Independence Day 2024: मूवी देखने के हैं शौकीन? तो 15 अगस्त को जरूर देखें ये देशभक्ति फिल्में