Weather Update: जानें दिल्ली-यूपी के मौसम का हाल

Published
Weather Update
Weather Update 9 September

Weather Update: राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में बुधवार (3 जुलाई) को हल्की बारिश हुई। जिसके वजह से लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत भी मिली। बारिश के दौरान तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम दर्ज किया गया। वहीं, दिल्ली में कुछ दिनों से लगातार बारिश होने के अनुमान लगाए जा रहे थे, लेकिन बादल छाए होने के बावजूद भी बारिश नहीं हो रही थी। बुधवार सुबह हल्के बादल छाए हुए थे, कुछ देर बाद ठंडी हवाओं के साथ बारिश होने लग गई।

आने वाले दिनों में झमाझम होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार (4 जुलाई) से लेकर आने वाले तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश होने वाली है। यूपी में आज भारी और मुसलाधार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में 6 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मेघालय और त्रिपुरा में भी भारी होने का अनुमान जताया है।

लेखक: रंजना कुमारी