Weather Update: 3 से 4 दिन में 5 डिग्री तक गिर सकता है पारा, हीटवेव से राहत!

Published
Weather Update
Weather Update

Weather Update: देशभर में गर्मी के मौसम के दौरान लोगों को भीषण हीटवेव झेलनी पड़ी। उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक के राज्यों में हीटवेव की वजह से लोगों की हालत काफी खराब थी। लेकिन अब मानसून के आने से दक्षिण भारत के राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। उत्तर भारत के भी कई राज्यों में अब बारिश होने लगी है। इसी बीच मौसम विभाग ने अच्छी खबर देते हुए कहा कि हीटवेव जल्द ही खत्म होने वाली है। आने वाले तीन दिन के अंदर पारा 5 डिग्री तक गिरने वाला है।

गर्मी से मिलने वाली है राहत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गर्मी से तीन से चार दिन के अंदर राहत मिलने वाली है। पारा चार से पांच डिग्री कर गिर सकता है। वहीं उत्तर भारत में तीन से चार दिन में पूरी तरह से मानसून आ जाएगा। जरूरत पड़ने पर लोगों को चेतावनी भी दी जा सकती है। बता दें कि हाल ही में सरकार ने बाढ़ और बारिश को लेकर बैठक भी की थी।

कई हिस्सों में कम हो सकती है बारिश

वहीं, इस बार हर नॉर्मल से अधिक बारिश होने की संभावना जताई गई है। कुछ इलाके में बारिश अधिक होगी तो कई जगह पर सामान्य बारिश देखने को मिल सकता है। उत्तर-पश्चिम भारत के थोड़े हिस्से और पूर्वी भारत के कई हिस्से में कम बारिश होने की संभावना जताई गई है।

लेखक: रंजना कुमारी