Weather Update: देहरादून में बारिश और भूस्खलन होने की चेतावनी जारी, सभी से सतर्क रहने का अनुरोध

Published
Weather Update

Weather Update: देहरादून में राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने मौसम संबंधी चेतावनी जारी की है। सभी से सतर्क रहने का अनुरोध किया गया है। मैदानी इलाकों में जलभराव और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की आशंका है।

जलभराव और भूस्खलन होने की संभावना

मौसम संबंधी चेतावनी जारी करते हुए कहा गया है कि, “उपरोक्त विषयक अवगत कराना है कि निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के द्वारा दिनांक 31 जुलाई शाम 6 बजे, जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 31 जुलाई को को जनपद टिहरी, देहरादून, पौडी, चम्पावत, नैनीताल, हरिद्वार एवं उधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर और 1 अगस्त को जनपद चम्पावत, नैनीताल एवं उधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना जताई गई है। जिस कारण से मैदानी जनपदों में जलभराव की स्थिति तथा पहाड़ी जनपदों में भू-स्खलन होने की संभावना है।”