रेमल तूफान का बिहार में असर, उत्तर पश्चिम भारत को भीषण गर्मी से नहीं मिलेगी राहत!

Published
Weather Update
Weather Update

Weather Update: बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के समुद्री तटों पर 26 मई रविवार देर रात रेमल तूफान 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टकराया। जिसके बाद इसका असर बिहार में भी देखने को मिला। बता दें सोमवार को बिहार के 9 जिलों के 10 शहरों में मध्यम से हल्की बारिश हुई। वहीं इस बीच 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चली। एक तरफ जहां उत्तर बिहार, कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के ज्यादातर शहरों में बादल छाए दिखे तो वहीं दूसरी तरफ पटना के साथ ज्यादातर शहरों में अधिकतम पारे में गिरावट देखने को मिली।

आज भी रेमल तूफान का बिहार में असर

मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात रेमल का असर 28 मई मंगलवार यानी आज भी देखने को मिल सकता है। वहीं दक्षिण बिहार के ज्यादातर जिलों की रात गर्म हो सकती हैं।

30 मई से पहले उत्तर पश्चिम भारत को गर्मी से राहत के आसार कम

वहीं बता दें, उत्तर पश्चिम भारत को फिलहाल भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार कम नजर आ रहे हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने हीटवेव के एक लंबे दौर की संभावनाएं जताई हैं। दिल्ली के साथ उत्तर पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों तक हीटवेव जारी रहेगी। वहीं 30 मई से इसमें कमी आएगी। जिससे लोगों को थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है।

लेखक-प्रियंका लाल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *