Weather Updates 29 August: मानसून से गुजरात में तबाही का मंजर, हिमाचल में सड़कों पर आवाजाही प्रभावित, जानें- 29 अगस्त को मौसम कैसा रहेगा?

Published
Weather Update 26 September
Weather Update 26 September

Weather Updates 29 August: दिल्ली में हल्की बारिश का दौर बीती रात से जारी है। सड़कों पर जलभराव की समस्या हो गई है। लोगों को आवाजाही में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण लगभग 126 सड़कें प्रभावित हुई हैं। गुजरात के निचले हिस्सों में बाढ़ आ गई है। ऐसे में जानते हैं 29 अगस्त गुरुवार यानी आज मौसम कैसा रहने वाला है।

दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली में 28 अगस्त की रात से लगातार हल्की बारिश हो रही है। जिसके कारण सड़कों पर जलभराव की समस्या हो गई है। वहीं आज दिल्ली में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 3 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।

हिमाचल प्रदेश

बीते दिनों से हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य में कई सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। स्थानीय मौसम विभाग ने राज्य के लिए अगले दो दिनों में गरज-चमक के साथ अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का पूर्वानुमान जताया है। साथ ही राज्य में बारिश के लिए ‘येलो’ अलर्ट भी जारी किया है।

राजस्थान

अगस्त महीने की शुरुआत से ही राजस्थान में मानसून की बारिश जमकर बरस रही है। जिसके कारण राज्य में तबाही छाई हुई है। वहीं इस बीच कई लोगों की जान तक चली गई है। कई लोगों के घर उजड़ गए हैं। बारिश के कारण राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में जलभराव की समस्या हो गई है। जिसके कारण लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है। वहीं 29 अगस्त गुरुवार की बात करें तो आज राज्य के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। जानकारी के मुताबिक, आज राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा और करौली के साथ अन्य जगहों पर झमाझम बारिश होने की संभावना है।

गुजरात

गुजरात में बारिश से हाल बेहाल हैं। राज्य के कई हिस्सों में जलभराव की समस्या हो गई है। आईएमडी के मुताबिक, 29 अगस्त गुरुवार यानी आज गुजरात के जिलों के अलग-अलग हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण गुजरात के निचले हिस्सों में बाढ़ आ गई। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की स्थिती की जानकारी ली।

उत्तर प्रदेश

मानसून की बारिश के कारण उत्तर प्रदेश में मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, 29 अगस्त गुरुवार यानी आज पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं पश्चिमी यूपी में कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज मेरठ, सहारनपुर, बिजनौर, शामली, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद के साथ आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।