रोहित शर्मा के रन आउट पर ये क्या बोल गए पार्थिव पटेल?

Published
Image Source : GETTY

नई दिल्ली/डेस्क: भारत ने गुरुवार को मोहाली में पहले टी20 मैच में अफगानिस्तान को छह विकेट से हराया, लेकिन इस मुकाबले में विवाद भी था. ओपनिंग बैट्समैन शुभमन गिल की गड़बड़ी के बाद, कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी निराशा व्यक्त की. रोहित ने गिल को सिंगल के लिए बुलाया, लेकिन गिल ने रन लेने की बजाय खड़ा रहकर रोहित को रन-आउट कर दिया.

पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने रोहित का समर्थन किया और कहा कि गिल को अपने कप्तान के फैसले पर भरोसा करना चाहिए था और सिंगल लेना चाहिए था. उन्होंने कहा, “शुभमन गिल को रोहित शर्मा पर भरोसा करना चाहिए था. यह एक स्पष्ट गलतफहमी थी.”

ऑलराउंडर शिवम दुबे ने ठंड के बावजूद नाबाद अर्धशतक बनाया और एक विकेट लिया. इससे भारत ने अफगानिस्तान को 159 रन के लक्ष्य पर 15 गेंदें रहते छह विकेट से हराया. भारत टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है.

लेखक: करन शर्मा