ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले पर बोले पीएम मोदी, ‘अपने दोस्त पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं’

Published

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए इस हमले की निंदा की।

पीएम मोदी ने लिखा, “मेरे मित्र और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से मैं बहुत चिंतित हूं। घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों और घायलों के परिवार वालों के साथ हैं.”

इस घटना ने विश्वभर में गहरी चिंता का माहौल बना दिया है और अमेरिकी समाज में भी बड़ी हलचल मच गई है। विभिन्न देशों के नेताओं ने इस हमले की निंदा की है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

डोनाल्ड ट्रंप पेंसिलवेनिया के बटलर में अपनी चुनावी रैली के दौरान हुए हमले में घायल हो गए। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।