अफगानिस्तान के बदख्शां में क्रैश हुआ विमान क्या भारत का था?

Published

नई दिल्ली/डेस्क: रूस की राजधानी मॉस्को जा रहा एक विमान अफगानिस्तान के बदख्शां क्षेत्र में हुआ क्रैश हो गया है. अफगानी मीडिया की तरफ से कहा गया कि ये भारतीय विमान है. हालांकि भारत सरकार ने इसे खारिज कर दिया है. बाद में जानकारी आई कि विमान रूस का है. दख्शां पुलिस कमांड ने कहा कि यात्री विमान कल रात रडार से गायब हो गया था. जिबाक जिले के आर्टिलरी क्षेत्र के ऊंचे पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

कैश हुआ विमान भारत का नहीं था

हालांकि, अब DGCA ने कंफर्म कर दिया है कि क्रैश हुआ विमान इंडियन प्लेन नहीं था. इंडियन प्लेन क्रैश होने के दावे गलत हैं. उस रास्ते भारत के विमान नहीं जाते हैं. वहीं, सिविल एविशन मिनिस्ट्री की तरफ से कहा गया है कि क्रैश हुई फ्लाइट भारत की नहीं थी. वह मोरक्को का छोटा एयरक्राफ्ट था.

रूसी प्लेन गायब होने की सूचना

इधर एएनआई ने रूसी विमानन अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी है कि शनिवार को अफगानिस्तान में रूस का प्लेन अचानक से रडार स्क्रीन से गायब हो गया था. एएनआई के मुताबिक, रूसी विमानन अधिकारियों का कहना है कि एक रूसी-पंजीकृत विमान, जिसमें छह लोगों के सवार होने की आशंका है, शनिवार शाम को अफगानिस्तान के ऊपर रडार स्क्रीन से गायब हो गया. विमान फ्रांस निर्मित डसॉल्ट फाल्कन 10 जेट था.

भारतीय नागर विमान मंत्रालय ने किया एक्स पर पोस्ट

भारतीय नागर विमान मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘अफगानिस्तान में अभी जो विमान दुर्घटना हुई है, वह भारतीय विमान नहीं है और न ही वह नॉन शेड्यूल्ड (एनएसओपी)/चार्टर विमान है. ये एक मोरक्कन पंजीकृत छोटा विमान है.

लेखक: इमरान अंसारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *