CM केजरीवाल को चुनाव से पहले क्या मिलेगी राहत? सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई

Published
Delhi CM Arvind Kejriwal
Delhi CM Arvind Kejriwal

CM Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हो रही है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की थी। जिसपर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ इस मामले में सुनवाई कर रही है।

कोर्ट ने ED से पूछे सवाल

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए ईडी से कई सवाल किए, कोर्ट ने अपने सवाल में कहा कि चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी क्यों हुई? कार्रवाई और गिरफ्तारी के बीच लंबा वक्त क्यों रहा?

ईडी की तरफ से एएसजी एसवी राजू ने कहा, “मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज होने के बाद 1100 करोड़ रुपए अटैच किए जा चुके हैं।” कोर्ट ने इस पर सवाल करते हुए पूछा कि “दो सालों में 1100 करोड़ कैसे हो गए? पहले आपने कहा था मामला 100 करोड़ रुपए का है।”

21 मार्च को गिरफ्तार हुए थे CM केजरीवाल

बता दें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शराब 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया। अभी सीएम अरविंद केजरीवाल फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *