24 और 25 फरवरी को कब और कहां होंगे प्रधानमंत्री मोदी, देखें पूरा शेड्यूल…

Published

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 और 25 फरवरी को गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान, पीएम मोदी 52,500 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इनमें स्वास्थ्य, रोड, रेल, एनर्जी, पेट्रोलियम और नेचुरल गैस, साथ ही पर्यटन की विभिन्न योजनाएं शामिल हैं।

पीएम मोदी सुदर्शन सेतु और ओखा को जोड़ने वाले सेतु को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिससे बेयत द्वारका के मंदिर में जाने वाले श्रद्धालु को मदद मिलेगी। यह भारत का सबसे बड़ा केबल तारों पर बनाया गया पुल है।

पीएम मोदी राजकोट, बठिंडा, रायबरेली, कल्याणी, और मंगलगिरी में AIIMS का उद्घाटन करेंगे। उन्हें मुंद्र-पानीपत पाइपलाइन प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी करना है।

प्रधानमंत्री सुबह 7:45 बजे बेयत द्वारका मंदिर में पूजा करेंगे, 8:25 पर सुदर्शन सेतु पर जाएंगे, और 9:30 द्वारिकाडिश मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। उनकी दिनचर्या में 1:00 बजे 4150 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास है, और फिर 3:30 बजे AIIMS राजकोट का दौरा करेंगे। शाम 4:30 बजे 48,100 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास राजकोट के लिए होगा।